KL Rahul trolled for bad wicketkeeping: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में चल रहे दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने विकेट के पीछे कई सारी गलतियां की हैं। वर्तमान वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट राहुल से विकेटकीपिंग करवा रहा है। पहले मैच में राहुल की विकेटकीपिंग को लेकर बहुत अधिक बात तो नहीं हुई थी, लेकिन अब दूसरे मैच में उनकी गलतियों को देखते हुए उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। दूसरे वनडे मैच में राहुल ने विकेट के पीछे गेंद पकड़ने में जो गलतियां की वो अलग बात हैं, लेकिन रिव्यू लेने में टीम की मदद करने में भी उनकी ओर से कई गलतियां देखने को मिली हैं।
उनकी इस विकेटकीपिंग को देखते हुए फैंस उनके ऊपर काफी भड़के हुए हैं और उनको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत तगड़े रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस लगातार उन्हें खराब विकेटकीपर बता रहे हैं और पंत की वनडे में विकेटकीपर के रूप में वापसी की मांग कर रहे हैं।
"किस तरह केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में आपकी पहली पसंद हो सकते हैं? 2023 विश्व कप फाइनल से भी इन्होंने कोई शिक्षा नहीं ली है। वनडे में किसी भी दिन राहुल से पहले ऋषभ पंत को खेलना चाहिए।"
"रोहित शर्मा रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन राहुल ने मना कर दिया था जिसके बाद भारत ने रिव्यू नहीं लिया और उन्हें विकेट नहीं मिल सका। साफ तौर पर यह राहुल की गलती है। वो भारत के सबसे घटिया विकेटकीपर हैं।"
"आज राहुल ग्लव्स के साथ और DRS लेने में कितने खराब रहे हैं इसको लेकर एक भी न्यूट्रल या कैजुअल टेक देखने को नहीं मिल रहा है। 19/11 को भी यही कहानी रही थी, लेकिन कोई इसका जिक्र नहीं करता है। ये सबसे अधिक बचाया जाने वाला खिलाड़ी है, लेकिन लोगों को लगता है कि इसे ही सबसे अधिक ट्रोल किया जाता है।"
"विकेटकीपर के रूप में राहुल ने जितनी गलतियां की हैं वो इतनी अधिक हैं कि आप उन सभी के हाइलाइट के साथ ही 20 मिनट का एक एपिसोड बना सकते हैं।"
"इंग्लैंड के लिए खेलते हुए केएल राहुल।"