India vs England 4th T20I : भारतीय टीम ने पुणे टी20 मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए थे, जिसमें से रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने काफी अच्छा प्रदर्शन बल्लेबाजी के दौरान किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी काफी तूफानी पारी खेली।
साकिब महमूद ने एक ही ओवर में लिए 3 विकेट
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने सीरीज में पहली बार पहले बैटिंग की लेकिन टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। साकिब महमूद ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से भारत को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। टीम इंडिया को महज 12 रन के स्कोर पर ही लगातार तीन झटके लग गए। साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और एक भी रन नहीं दिया। वो भारत के खिलाफ ट्रिपल विकेट मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने।
संजू सैमसन लगातार चौथे मैच में फ्लॉप रहे और एक बार फिर छोटी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वो महज 1 ही रन बना पाए। इसके बाद तिलक वर्मा आते ही पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। वो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपना खाता नहीं खोल पाए। 4 गेंद का सामना करने के बाद वो ब्रायडन कार्स को कैच थमा बैठे। इस तरह टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो गई।
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जबरदस्त पारी
इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने कुछ देर तक पारी को संभाला। अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने भी 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। भारत को पांचवां झटका 79 के स्कोर पर लगा और इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जबकि शिवम दुबे ने भी 34 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली।