IND vs ENG: राजकोट टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने भारतीय गेंदबाजों को दी अहम सलाह, बोले- 'इस पर पूरा ध्‍यान दें'

India v England - 3rd Test Match: Day Two
रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली को अपना 500वां टेस्‍ट शिकार बनाया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन से पहले भारतीय (India Cricket Team) गेंदबाजों को अहम सलाह दी है। कुक ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को बेन डकेट (Ben Duckett) का पीछा करने के बजाय बेहतर गेंदबाजी करने पर ध्‍यान देना चाहिए। इंग्‍लैंड के ओपनर बेन डकेट के शतक की मदद से दूसरा टेस्‍ट संतुलित स्थिति में है।

Ad

भारतीय टीम की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई। ध्रूव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई और अंत में जसप्रीत बुमराह ने मनोरंजक पारी खेलकर टीम को अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचाया। हालांकि, बेन डकेट ने तेजतर्रार शतक जमाकर इंग्‍लैंड को शानदार स्थिति में पहुंचाया। डकेट भारत में सबसे तेज शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने। वो दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय 133 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कुक ने टीएनटी स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि इंग्‍लैंड अगर एक सेशन और अच्‍छा खेली तो भारत के स्‍कोर के करीब पहुंच सकती है। पूर्व कप्‍तान का मानना है कि बेन डकेट को अपना आक्रामक तेवर जारी रखना चाहिए जिससे कि गेंदबाजों पर दबाव बना रहे।

एलिस्टेयर कुक ने कहा, 'अगर इंग्‍लैंड का सत्र शुक्रवार की तरह रहा तो वो भारत को पीछे छोड़ सकता है। वो लंच के समय तक 450 तो नहीं, लेकिन 400 रन के करीब स्‍कोर बना सकता है। अगर डकेट ने इसी तरह की बल्‍लेबाजी जारी रखी तो भारत भारी दबाव में आ जाएगा। भारत को बेहतर गेंदबाजी करने की जरुरत है। उन्‍हें डकेट का पीछा करने के बजाय बेहतर गेंदबाजी करने पर ध्‍यान लगाना चाहिए।'

कुक ने बेन डकेट की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने फील्‍ड प्‍लेसमेंट के हिसाब से शानदार शॉट्स खेले। पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'डकेट ने अश्विन के लिए ऐसा माहौल बना दिया कि गेंदबाज को नहीं पता कि कहां गेंद डाले। यह शानदार पारी रही। आपको स्‍वीप शॉट खेलने के लिए जिस तरह की शैली की जरुरत है, डकेट ने बेहतरीन काम करके दिखाया। जब भी भारत ने फील्‍डर तैनात किया तो डकेट ने वहां शॉट खेला, जहां जगह खाली थी।'

कुक ने आगे कहा, 'मैं तो यह जानना पसंद करूंगा कि उन्‍होंने ऐसा कैसे किया? क्‍या उन्‍होंने कोई क्षेत्र चुना या फिर वो इस तरह के शॉट खेलने में दक्ष हैं?'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications