Ben Duckett Plays Reverse Scoop Like Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में चोट के कारण भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं लेकिन सभी को पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन उनकी याद गई है। इसका श्रेय इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को जाता है। डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप के खिलाफ एक जबरदस्त रिवर्स स्कूप खेला और विकेटों के पीछे छक्का बटोरा। इस तरह के शॉट आमतौर पर ऋषभ नियमित रूप से खेलते हैं। इसी वजह से फैंस को डकेट का ये शॉट देखकर पंत की याद आ गई।आकाशदीप के खिलाफ बेन डकेट का जबरदस्त रिवर्स स्कूपइंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में आकाशदीप बेन डकेट को मुश्किल में डाल रहे थे। इस दौरान डकेट के खिलाफ एक एलबीडबल्यू की अपील भी हुई लेकिन डीआरएस के बावजूद भारत को सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद जो ऑफ स्टंप से बाहर और फुल थी, उस डकेट ने रिवर्स स्कूप खेला और जोरदार छक्का जड़ दिया। इस तरह डकेट ने आकाशदीप को जवाब दिया और उनकी लाइन एंड लेंथ बिगाड़ने की कोशिश की।तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट काफी मुश्किल माना जाता है लेकिन ऋषभ पंत यह काम कई मौकों पर कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ पिछले साल ऐसा करके सभी को हैरानी में डाल दिया था।पैर में फ्रैक्चर के कारण नहीं खेल रहे ऋषभ पंतआपको बता दें कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने कई शानदार पारियां खेली लेकिन इंजरी से भी वह परेशान रहे। लॉर्ड्स में पंत को विकेटकीपिंग के दौरान बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी। वह कीपिंग नहीं कर पाए थे लेकिन बल्लेबाजी करने में सक्षम रहे थे। वहीं मैनचेस्टर में पंत को दाएं पैर में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। हालांकि, दूसरे दिन वह बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन दोनों पारियों में कीपिंग नहीं की थी। इस बीच पता चला कि पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और वह पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे। भारत ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में एन जगदीशन को चुना लेकिन ध्रुव जुरेल को ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिली है।