Ben Stokes First England Captain 5 Wicket Haul and Century: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टक्कर जारी है। इस मैच में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है और उसकी बढ़त 250 के करीब पहुंच गई है। तीसरे दिन जहां जो रूट के बल्ले से शतक आया था, वहीं चौथे दिन की शुरुआत के कुछ समय बाद बेन स्टोक्स ने भी तीन डिजिट के फिगर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। स्टोक्स ने भारत की पारी में फाइव विकेट हॉल लिया था। वहीं बाद में बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। स्टोक्स पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट में पंजा खोला और शतक भी जड़ा।दो साल बाद आया स्टोक्स के बल्ले से शतकपिछले कुछ समय से बेन स्टोक्स इंजरी की समस्या के कारण परेशान चल रहे थे और उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल थे। स्टोक्स के बल्ले से दो साल पहले जून, 2023 में लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक आया था लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही थी। इस दौरान उन्होंने कुछ अर्धशतक लगाए लेकिन शतक नहीं आ रहा था। ऐसे में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में स्टोक्स ने शतक के सूखे को खत्म किया। तीसरे दिन स्टोक्स अर्धशतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और लगा था कि अब शायद वह जल्दी बल्लेबाजी के लिए ना आएं लेकिन वह बाद में फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे। चौथे दिन स्टोक्स 77 के निजी स्कोर से आगे खेलने उतरे और फिर 146वें ओवर में चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की।एक टेस्ट में शतक और फाइव विकेट हॉल की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे इंग्लिश क्रिकेटरबेन स्टोक्स ने भारत की पारी के दौरान 23 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वहीं अब उन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ दिया है। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के उन खास खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक जड़ा हो और गेंदबाजी में फाइव विकेट हॉल भी लिया हो। स्टोक्स ने इयान बॉथम (5 बार), टोनी ग्रेग (एक बार), और गस एटकिन्सन (एक बार) के क्लब को ज्वाइन किया है।