IND vs ENG Manchester Test Team India Poor Fielding Missed Chances: भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 358 रन ही बना पाई। जवाब में इंग्लैंड की टीम भारी बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। पहले ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने खूंटा गाढ़ा था। उसके बाद अब तीसरे विकेट के लिए ओली पोप और जो रूट भी क्रीज पर डट गए। लेकिन इसमें इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाजी से ज्यादा टीम इंडिया के बुरे प्रदर्शन की गलती है।भारतीय टीम सीरीज में लगातार मौके गंवा रही है और यह वही मौके हैं जिनका इंग्लिश टीम फील्ड पर फायदा उठाती है। इसी कारण भारत के हाथों से अब सीरीज फिसलती हुई नजर आ रही है। पहले दूसरे टेस्ट में जिस तरह कैच छूटे सभी को पता है। उसके बाद यहां मैनचेस्टर में लगातार फील्डिंग और विकेटकीपिंग की ढिलाई टीम पर भारी पड़ती दिख रही है। लॉर्ड्स में भी बाई की वजह से बहुत सारे एक्स्ट्रा रन भारत ने दिए थे।ओली पोप को मिले दो बड़े जीवनदानभारतीय पेसर्स दूसरे दिन एकदम बेअसर दिखे। वहीं तीसरे दिन की शुरुआत में बुमराह और सिराज ने रूट व पोप पर प्रेशर बनाया। मगर फील्डर्स उसे मौके में तब्दील नहीं कर पाए। ओली पोप जब 26 के स्कोर पर थे उस वक्त वाशिंगटन सुंदर की ढिलाई के कारण भारत ने अच्छे खासे रन आउट का मौका गंवा दिया। उससे पहले भी गेंद उनके और साईं सुदर्शन के बीच में गिरी थी मगर किसी ने ट्राई नहीं किया। उसके बाद ध्रुव जुरेल ने 48 के स्कोर पर कंबोज की बॉलिंग में उनका कैच छोड़ दिया। यह दोनों मौके भारत के लिए बेहद भारी साबित हो सकते हैं।पारी की हार का खतरा!भारतीय टीम के ऊपर मैनचेस्टर टेस्ट में अब पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है। भारत ने 358 रन पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए थे। जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 300 का स्कोर सिर्फ दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अभी इन फॉर्म हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ का आना बाकी है। वहीं बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और जोफ्रा आर्चर के रूप में टीम के पास मजबूत लोअर ऑर्डर मौजूद है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने अगर 550 तक का स्कोर छुआ तो भारत के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगेगा। क्योंकि तीसरी पारी में इस पिच पर बल्लेबाजी मु्श्किल हो सकती है और लॉर्ड्स के बाद भारत की बल्लेबाजी लगातार खराब रही है। वहीं अब ऋषभ पंत भी इंजर्ड हैं।