IND vs ENG 1st ODI Dream11 Tips: इंग्लैंड की टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आई है। पांच मैच की टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था और अब तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन 6 से 12 फरवरी तक होगा। टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं, वहीं दो मैच टाई और तीन मैच रद्द हुए थे। पिछली बार दोनों टीम के बीच जुलाई 2022 में 3 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी और उसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह सीरीज दोनों टीम के लिए तैयारी का आखिरी मौका है।
पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
England
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रुट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद
मैच डिटेल
मैच - India vs England, पहला वनडे
तारीख - 6 फरवरी 2025, 1.30 PM IST
स्थान - Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
पिच रिपोर्ट
नागपुर में 6 साल के बाद पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा और इसी वजह से पिच को लेकर ज्यादा अनुमान नहीं लगाए जा सकते हैं। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और शाम के बाद बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 275 से ऊपर के स्कोर पर होगी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहाँ थोड़ा आसान हो सकता है।
IND vs ENG के बीच पहले वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रुट, लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ब्रायडन कार्स, अर्शदीप सिंह
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - जो रुट
Dream11 Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, जो रुट, लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्रा आर्चर
कप्तान - हार्दिक पांड्या, उपकप्तान - लियाम लिविंगस्टोन