Rishabh Pant threw his wicket against England: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को शुरुआत में ही दो बड़े झटके देकर दबाव बनाया है। टीम इंडिया ने अभी तक जो विकेट गंवाए उसमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है, जो अहम मौके पर एक ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट विपक्षी टीम को दे बैठे और 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा और नंबर 3 पर ऋषभ पंत को मैदान में आना पड़ा। पंत से उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छे शॉट खेलकर दबाव कम करेंगे और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बड़ी साझेदारी निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पावरप्ले के आखिरी ओवर में सैम करन की गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में पंत मिड-विकेट पर मौजूद जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे और भारत ने 40 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
ऋषभ पंत ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे से की थी लेकिन जैसे-जैसे बड़ी टीम से सामना हुआ, उनका प्रदर्शन गिरता गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मैच में भी पंत 14 गेंद में 15 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए थे। वहीं, आज भी कुछ ऐसी ही कहानी देखने को मिली। उनके सस्ते में आउट होने से फैंस काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(ऋषभ पंत से जब गुणवत्तापूर्ण टीमों के खिलाफ रन बनाने के बारे में पूछा गया)
(जब बौद्धिक बेईमानी हो!! ऋषभ पंत ने स्पष्ट रूप से अपनी दुर्घटना सहानुभूति लहर और पक्षपात के आधार पर XI में खेला, ऐसा तब होता है जब आप अपने देश के बजाय दोस्तों को प्राथमिकता देते हैं !! संजू सैमसन ने टी20ई में अपनी जगह बना ली थी लेकिन उन्होंने उनकी जगह पंत को XI में चुना।)
(ऋषभ पंत के प्रशंसक इस पारी का बचाव कैसे करेंगे, पिछली बार जब उन्होंने कहा था कि हार्दिक अच्छा खेल रहा है तो वह रन आउट हो गए! अब आप उसका बचाव कैसे करेंगे।)
(ऋषभ पंत की परिपक्वता की कमी से निराश हूं। बस नंबर 3 की भूमिका समझ में नहीं आती।)