IND vs ENG : तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित Playing 11, देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव?

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Team India predicted playing 11: भारतीय टीम ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। लगातार पहले दो वनडे मुकाबले में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और दोनों ही मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई। हालांकि, इन दोनों ही मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले। पहले मैच में भारत ने जो प्लेइंग इलेवन उतारी थी उसमें दूसरे मैच में दो बदलाव देखने को मिले। अब तीसरे मैच में एक बार फिर भारत की प्लेइंग इलेवन बदली हुई नजर आ सकती है। आइए जानते हैं तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और उसमें किन बदलावों की संभावना है।

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना काफी कम है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी काफी सफल रही थी और इस जोड़ी के बने रहने की पूरी संभावना है। विराट कोहली कटक में फेल हुए थे तो ऐसे में उन्हें आखिरी मैच में भी मौका दिया जा सकता है ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें। इसके साथ ही चार नंबर पर श्रेयस अय्यर का भी स्थान पक्का दिखाई दे रहा है। अय्यर ने अब तक मिले सभी मौकों का भरपूर फायदा लिया है। हालांकि, पांचवें नंबर पर एक बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों के ही रूप में फ्लॉप साबित हुए हैं। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।

पहले दो वनडे मैचों में लगातार अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है। इन दो मैचों में मोहम्मद शमी खेले हैं, लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। खास तौर से दूसरे वनडे में शमी काफी महंगे रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए शमी का वर्क लड भी मैनेज करना टीम मैनेजमेंट के दिमाग में होगा। ऐसे में अंतिम वनडे में शमी को आराम देकर अर्शदीप को लाया जा सकता है। रविंद्र जडेजा ने पहले दो वनडे मैचों में अद्भुत प्रदर्शन किया है, लेकिन अक्षर पटेल गेंद से काफी साधारण साबित हुए हैं। आखिरी वनडे में अक्षर की जगह कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications