'विराट कोहली को तकनीक से ज्‍यादा इस चीज से हो रही है बल्‍लेबाजी में समस्‍या'

विराट कोहली इस समय बल्‍लेबाजी करते हुए संघर्ष कर रहे हैं
विराट कोहली इस समय बल्‍लेबाजी करते हुए संघर्ष कर रहे हैं

भारतीय (India cricket team) कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा इंग्‍लैंड (England cricket team) दौरे पर बल्‍ले के साथ संघर्ष कर रहे हैं। कोहली ने तीन टेस्‍ट में केवल एक अर्धशतक जमाया है। कई क्रिकेट विशेषज्ञ बता चुके हैं कि कोहली की तकनीकी खामी स्‍पष्‍ट दिख रही है और वह ऑफ स्‍टंप की लाइन पर लगातार आउट हो रहे हैं।

Ad

हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की सोच अलग है। पठान ने कहा कि इंग्‍लैंड में कोहली की तकनीकी खामी तो नजर नहीं आती, लेकिन उनका आक्रामक रवैया उनकी परेशानी बढ़ा रहा है।

बता दें कि कोहली ने मौजूदा सीरीज में अब तक पांच पारियों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं। आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए इरफान पठान ने विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में अपने विचार प्रकट किए।

पठान ने कहा, 'मुझे लगता है कि तैयारी से ज्‍यादा विराट कोहली ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंद पर हावी होकर खेलना चाहते हैं, जिसके कारण वह सफल नहीं हो रहे हैं। यह छोटी सी बात है। तकनीक से ज्‍यादा, विराट कोहली की आक्रामक सोच उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है।'

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि कोहली का उत्‍कृष्‍टता के पीछे जाना उनके पतन का कारण बन रहा है। चोपड़ा ने कहा, 'कोहली को भी पता है कि उन्‍हें रन बनाना है। मगर बिना गलती के बल्‍लेबाजी के बारे में सोचने पर उन पर भार महसूस होगा। मेरा मानना है कि कोहली को बिना गलती के बल्‍लेबाजी करने से थोड़ा कम सोचकर बस अपना खेल खेलने की जरूरत है।'

विराट कोहली ने धैर्य नहीं दिखाया: बांगर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का मानना है कि इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली धैर्य का युद्ध हार गए। उन्‍होंने कहा, 'जहां तक मुझे लगता है कि विराट कोहली ने संयम नहीं दिखाया, जितना कि इंग्लिश गेंदबाजों ने उनके खिलाफ दिखाया है। यही बड़ा फर्क था।'

बांगर ने साथ ही कहा कि 2014 में आउट होने की तुलना में इस बार कोहली के आउट होने का तरीका जुदा है। उन्‍होंने समझाया, 'विराट कोहली डिफेंस करने की फिराक में आउट नहीं हो रहे हैं। वह गेंद की तरफ जा रहे हैं, इसलिए आउट हो रहे हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली छठे या सातवें स्‍टंप की गेंद को खेलने गए हैं, जिसकी जरूरत नहीं थी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications