KL Rahul breaks Virat Kohli Record: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है। भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना 100 प्रतिशत देने में लगे हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 200 से भी कम रन की जरूरत है।
बेन डकेट बने कृष्णा का शिकार
चौथे दिन का खेल शुरू होते ही प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को बेन डकेट के रूप में दूसरा झटका दिया। फिफ्टी जड़ चुके डकेट को उन्होंने स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इस कैच के साथ ही राहुल ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल डकेट का कैच लेते ही राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे भारतीय फील्डर बन गए हैं। उन्होंने कोहली के 25 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
सुनील गावस्कर के नाम सर्वाधिक 35 कैच
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर दिग्गज सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 38 मैच की 65 पारियों में 35 खिलाड़ियों का कैच लपका। दूसरे नंबर पर द वॉल के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ हैं। 21 मैच की 38 पारियों में उन्होंने 30 कैच पकड़े हैं।
तीसरे नंबर पर अब केएल राहुल आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मौजूदा सीरीज में उन्होंने बल्ले से भी काफी कमाल दिखाया है। हालांकि ओवल में चल रहे निर्णायक मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में मात्र 7 रन बनाए हैं। पहली पारी में उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में वह जोश टंग का शिकार बने।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 28 मैच की 51 पारियों में 25 कैच लिए हैं। बता दें कि इसी साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।