Liam Dawson Gets Yashasvi Jaiswal Wicket on Test Cricket Return: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। अगर शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को गंवाती है तो उनका एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। चोट के चलते इस मैच में भारतीय टीम में तीन नए चेहरे देखने को मिले।इंग्लैंड की टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला। स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में लियम डॉसन खेल रहे हैं। वह 8 साल बाद सफेद जर्सी में मैदान पर उतरे और आते ही धमाल मचा दिया। डॉसन ने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 58 रन के पर्सनल स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।8 साल बाद वापसीमैनचेस्टर टेस्ट में मेजबान टीम शुभमन गिल एंड कंपनी के सामने आखिरी चुनौती पेश कर रहा। उसने एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है जो आठ साल तक किसी टेस्ट क्रिकेट में नहीं दिखा। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिनर शोएब बशीर के हाथ में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर लियम डॉसन की एंट्री हुई है। इससे पहले डॉसन आठ साल तक टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने साल 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था।इंग्लैंड ने क्यों दिया मौका?लियम डॉसन अपने सेलेक्शन को सही साबित करते हुए टीम में धमाकेदार एंट्री मार ली है। उन्होंने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। उन्होंने 58 रन की पारी खेली। बता दें कि डॉसन वन डे क्रिकेट टीम से भी लगभग तीन साल से बाहर हैं पर वह टी20 में टीम का हिस्सा थे। हालही में डॉसन का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रहा है जिसे मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने उनका चुनाव किया है। 1 मार्च 1990 को लंदन में जन्में लियाम डॉसन 35 साल के हो चुके हैं पर अब भी उनकी फिटनेस पहले जैसी नजर आती है। डॉसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ से शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हैं।लियाम डॉसन के बेहतरीन आंकड़ेबेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लियम डॉसन कुछ खास नहीं करके दिखा पाए हैं लेकिन वो लगातार खुद को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साबित करते आए हैं। वह पिछले 15 सालों से हैम्पशायर टीम के लिए खेल रहे हैं। वह 212 मैचों में 10,731 रन बना चुके हैं जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वो 371 विकेट भी ले चुके हैं। आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मिलाकर देखें तो वो अब तक 13 हजार से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।भारत के लिए क्यों होंगे चुनौतीशोएब बशीर की जगह टीम में शामिल हुए लियम डॉसन एक ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने में सक्षम हैं। इसके अलावा डॉसन का सामना मौजूदा भारतीय टीम में से किसी ने भी टेस्ट क्रिकेट में नहीं किया है।