Fans Target Gautam Gambhir for Arshdeep Singh Exclusion: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत की प्लेइंग इलेवन में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि कोहली के दाएं घुटने में सूजन है। इसी चोट के चलते कोहली इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू का मौका मिल गया है। कोहली के इस मैच में नहीं खेल रहे होने की वजह से जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में फिट करना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए काफी आसान भी था।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू करने का मौका दिया गया है। हालांकि, हर्षित को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठना पड़ा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस काफी नाराज हैं। टीम मैनेजमेंट से लेकर हेड कोच गौतम गंभीरता को भला-बुरा सुनाया जा रहा है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर फैंस के रिएक्शन कैसे हैं।
"अर्शदीप जो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हैं उन्हें हर्षित राणा के लिए बेंच किया जाना हैरानी वाली बात है। ये क्या वाहियात चीज है गौतम गंभीर।"
"मुझे नहीं समझ आ रहा है कि अर्शदीप सिंह ने क्या गलत किया है। गौतम गंभीर को शायद हर्षित राणा के अलावा कुछ और नहीं दिख रहा है। अर्शदीप शानदार गेंदबाज हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें ये सारे मौके मिलने चाहिए। मुझे शक है कि ये लोग चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह हर्षित को ले लेंगे।"
"हर्षित राणा के साथ ये कैसा लगाव है? वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं जा रहे हैं। क्यों नहीं अर्शदीप को वनडे गेंदबाज के रूप में तैयार किया जाए और सीम अटैक में विविधता लाई जाए।"
"हमें बताया गया था कि सिराज को अर्शदीप के लिए ड्रॉप किया गया है, लेकिन हर्षित डेब्यू कर रहे हैं। तर्क और कारण देने में निरंतरता की कमी जारी है। क्या केवल प्रयोग हो रहा है या वास्तव में वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे।"