इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि द ओवल में 2 सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खिलाना चाहिए। भारत को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन की करारी शिकस्त मिली। इस समय दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में बताया कि आखिर क्यों भारत को चौथे टेस्ट में अश्विन को खिलाने की जरूरत है। हुसैन ने लिखा, 'भारतीय टीम को जरूरत है कि रविचंद्रन अश्विन को पांचवें टेस्ट में खिलाए। उन्हें इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हेडिंग्ले में भी खेलना चाहिए था। मगर द ओवल में तो उन्हें खेलना ही चाहिए।'
हुसैन के मुताबिक विकेटकीपर ऋषभ पंत को सातवें नंबर पर भेजकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज को रखने के बारे में भारतीय टीम को सोचना चाहिए।
हुसैन ने कहा, 'सबसे अच्छा हल यह है कि तेज गेंदबाज की जगह अश्विन को टीम में लेकर आओ। इशांत शर्मा का हेडिंग्ले में प्रदर्शन अच्छा नहीं था तो उनकी जगह अश्विन को शामिल किया जा सकता है। रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अश्विन टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ज्यादा गहराई दिलाएंगे।'
रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना ही चाहिए: चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलने पर सहमति जताई है। चोपड़ा ने कहा, 'आप ओवल जा रहे हैं, जहां गेंद टर्न होगी और विकेट थोड़ा पाटा होगा। अश्विन सरे के लिए खेल चुके हैं और पिच को भी जानते हैं तो निश्चित ही उन्हें मौका मिलना चाहिए।'
हालांकि, रविचंद्रन अश्विन का टीम में शामिल होना पिच और संयोजन पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम किस गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान संभालना चाहेगी।
चोपड़ा ने कहा, 'आप जब तक पिच नहीं देख लेते, तब तक कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। यहां चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा या दो स्पिनर्स या फिर पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। अगर आप चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना चाहे तो सवाल होगा कि जड्डू या अश्विन में से किसके पास जाएंगे।'