दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय हेडिंग्ले में अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि भारत के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेटर्स को परिवार के सदस्यों को लाने की अनुमति है। चूकि यह लंबा दौरा है, तो जब भारतीय क्रिकेटर्स मैदान से बाहर रहेंगे तो उन्हें खुश रहने में मदद मिलेगी।
अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसमें फैंस को जानने को मिला कि उनके बच्चों ने होटल में मस्ती की। अश्विन के बच्चे होटल के कॉरिडोर में फ्लोर पर रेसलिंग करते हुए नजर आए।
प्रीति नारायणन ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'रेसलिंग राउंड 3।'
अश्विन को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। पहले दो टेस्ट में अश्विन बाहर बैठे क्योंकि भारत चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के संयोजन के साथ उतरा था।
रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, तो मुश्किल है कि अश्विन को उनकी जगह इस समय मौका मिलेगा। अश्विन को तीसरे टेस्ट में एक ही शर्त पर मौका मिल सकता है कि हेडिंग्ले की पिच से स्पिनरों को मदद मिले।
कुछ भी संभव है: विराट कोहली ने प्लेइंग XI पर दिया बयान
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया। हालांकि, उन्होंने अश्विन को शामिल करने की संभावनाओं को भी नहीं नकारा।
भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि वह तीसरे टेस्ट की पिच पर ज्यादा घास देखने को हैरान नहीं हैं। कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन बुधवार को टीम संयोजन का फैसला करने से पहले स्थितियों को अच्छी तरह भांपेगा।
विराट काहली ने कहा, 'हम यहां की पिच देखकर थोड़ा हैरान हैं। उम्मीद कर रहे थे कि ये थोड़ी ज्यादा तेज गेंदबाजों के अधीन होगी। मुझे लगा कि पिच पर ज्यादा घास होगी। अश्विन को टीम में शामिल करने के बारे में कुछ भी संभव है। हम हमेशा 12 लोगों के नाम लेते हैं और मैच के दिन हम पिच को देखकर सही संयोजन के साथ फैसला लेंगे।'