IND vs ENG 2nd ODI: कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने बेहद ही कम समय में अपने ओवर की 6 गेंदें फेंकी।
रवींद्र जडेजा एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपना ओवर खत्म करने के लिए बेहद कम समय लेते हैं। उनका यही अंदाज इंग्लैंड के खिलाफ भी देखने को मिला। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान 24वां ओवर जडेजा ने किया। उन्होंने इस ओवर को पूरा करने के लिए सिर्फ 73 सेकंड लिए। जडेजा के इस ओवर का सामना हैरी ब्रूक ने किया था। ओवर के दौरान जडेजा ने सभी गेंदें मिडल और लेग स्टंप के बीच में फेंकी। ब्रूक ने पहली पांच गेंदों को डिफेंस किया था और आखिरी गेंद को मिड विकेट के ओर फ्लिक किया था। जडेजा का ये ओवर मेडन रहा।
जडेजा के इस कारनामे को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(रवींद्र जडेजा ने 24वां ओवर सिर्फ 73 सेकंड में फेंका।)
(रवींद्र जडेजा ने 73 सेकंड में 24वां ओवर फेंका।)
कटक वनडे में जडेजा ने झटके तीन विकेट
नागपुर में खेले गए पहले मैच में 3 विकेट हासिल करने वाले जडेजा कटक में भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 35 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसमें बेन डकेट, जो रुट और जेमी ओवरटन का विकेट शामिल रहा। जडेजा अगर अहम मौके पर सेट बल्लेबाज रुट का विकेट नहीं चटकाते तो शायद इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार होता।
इंग्लैंड को मात देने एक लिए अब टीम इंडिया को 305 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। इनसे फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
वहीं, पिछले मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की भी इस चेज में काफी अहम भूमिका रहेगी। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड की कोशिश मैच को जीतकर सीरीज में कमबैक करने की है। अब देखना होगा कि इस मैच में किस टीम को जीत नसीब होती है।