KL Rahul vs Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है, जबकि टीम इंडिया टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग इलेवन रिवील करेगी। पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर दो खिलाड़ियों केएल राहुल और ऋषभ पंत ने सिरदर्दी बढ़ा दी है। इन दो खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए यह बड़ा सवाल टीम मैनेजमेंट के सामने है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। पंत स्पेशलिस्ट विकेटकीपर हैं लेकिन जब वो एक्सीडेंट का शिकार हुए थे तब उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने ही वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कीपिंग का जिम्मा संभाला था। मिडिल ऑर्डर में काफी बेहतरीन योगदान वो देते हैं। जबकि दूसरी तरफ पंत बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में एक वैरायटी लेकर आते हैं।
केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले रोहित शर्मा से केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,
केएल राहुल कई सालों से टीम के लिए वनडे में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। अगर आप उनके पिछले 10-15 वनडे को देखें तो उन्होंने वही चीज की है जो टीम की जरूरत है। ऋषभ पंत भी काफी अच्छे हैं। हमारे पास इन दोनों में से किसी एक को खिलाने का ऑप्शन है। दोनों ही प्लेयर अपने दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं। इसलिए यह अच्छा सिरदर्द है कि केएल राहुल को खिलाएं या ऋषभ पंत को खिलाएं। पिछले मुकाबलों को देखते हुए हमारे लिए उस निरंतरता को बनाए रखना भी जरूरी है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जिस तरह का स्टेटमेंट दिया है, उससे यही संकेत मिलता है कि केएल राहुल पहले वनडे मैच में खेल सकते हैं। इसके बाद आगे के मैचों में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।