क्या पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म से परेशान हैं विराट कोहली, मिला ये जवाब

भारतीय टीम
भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के खराब फॉर्म को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इन दोनों ही प्लेयर्स की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बात करें तो ये दोनों ही बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अंजिक्य रहाणे के मेलबर्न में लगाये गये शतक को छोड़ दिया जाए तो ये दोनों पिछले दो साल से बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं। पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए काफी समय हो गया है। वहीं अजिंक्य रहाणे भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

हालांकि कप्तान विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि हमारा ध्यान व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर होता है। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि चिंता की कोई बात है। हमारा बेसिक फोकस इस पर नहीं है कि व्यक्तिगत तौर पर वो प्लेयर कैसा प्रदर्शन कर रहा है। हम ज्यादा इस पर ध्यान देते हैं कि उस प्लेयर के होने से टीम को कितनी मजबूती मिलती है। एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना चाहते हैं ताकि हम जीत की स्थिति में आ सकें। इसके लिए हर मैच में किसी ना किसी को जिम्मेदारी लेकर खेलना होता है।

विराट कोहली ने ऋषभ पंत को अपना नैचुरल गेम खेलने की सलाह दी

कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि पंत अपने नैचुरल गेम में कोई बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि नॉटिंघम में पंत के 20 गेंदों में बनाए गए 25 रन काफी अहम थे क्योंकि इससे मोमेंटम भारतीय टीम के पक्ष में आ गया था।

आपको बता दें कि लॉर्डस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की तैयारियों का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Quick Links