IND vs NZ, 1st T20: Dream11 Prediction, संभावित एकादश, प्लेइंग इलेवन अपडेट्स और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - 6th February 2019

Ankit
Enter caption

भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में अपनी एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली। अब टीम के सामने नई चुनौती टी20 श्रृंखला है, जिसमें मेजबान न्यूज़ीलैंड का पलड़ा अब तक भारी रहा है। भारतीय टीम के पास मौका होगा टी20 में भी सीरीज जीतने का वहीं दूसरी ओर कीवी टीम वनडे सीरीज का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

बुधवार को वेलिंग्टन में पहला टी20 खेला जाना है। दोनों टीमों में युवा चेहरे देखने को मिलेंगे। ऋषभ पन्त की टीम में वापसी हुई है। वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की टीम में डैरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनेर के रूप में दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे। डैरिल मिशेल को तीनों टी-20 के लिए शामिल किया है, जबकि ब्लेयर आखिरी मैच में लोकी फर्ग्युसन का स्थान लेंगे।

दोनो देशों की टीमें

न्यूजीलैंड: जेम्स नीशम, कॉलिन मुनरो, टिम सइफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, टिम साउदी , लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, एमएस धोनी (कीपर), ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

टीम अपडेट

न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल चोट की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टीम में मौका भी मिल सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सइफर्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

संभावित एकादश: टिम साइफ़र्ट (कीपर), मुनरो, विलियमसन (कप्तान), टेलर, डेरिल मिशे, नीशम / ग्रैंडहोम, सैंटनर, कुगलेइजन, ब्रेसवेल, फर्ग्युसन और सोढ़ी

विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की कमान सम्भालेंगे। ऋषभ पंत और धोनी मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं है, जिसका सीधा मतलब सिद्धार्थ कौल दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में खेलेंगे।

संभावित एकादश: रोहित (C), धवन, गिल, पंत, धोनी (कीपर), जाधव, हार्दिक, चहल / क्रुणाल, कुलदीप, भुवी और कौल।

फैंटेसी टिप्स और सुझाव:

विकेट कीपर: हालाँकि एमएस धोनी और टिम साइफ़र्ट बल्ले से अधिक सक्षम हैं, मगर ऋषभ पंत फैंटेसी टीमों में जाने के लिए आदर्श विकल्प हैं। पंत 2018 की शुरुआत से शानदार फॉर्म में हैं और उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन है और उन्हें चौथे नंबर पर खेलने का मौका भी मिलना चाहिए।

बल्लेबाज: शिखर धवन ने एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले साल बनाया था। कॉलिन मुनरो और रोहित शर्मा के साथ धवन अच्छी टीम बनाएंगे। शुबमन गिल और रॉस टेलर भी टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

ऑल राउंडर: मिचेल सैंटनर, डी ग्रैंडहोम उपयोगी ऑल राउंडर हैं जबकि हार्दिक पांड्या सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा।

गेंदबाज: आखिरी वनडे से बाहर रहने के बाद कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है वह दुनिया के बेहतर टी 20 गेंदबाजों में से एक हैं । वह सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, ब्रेसवेल और कुगलेइजन के साथ अच्छी टीम बना सकते हैं।

कप्तान: शिखर धवन की मौजूदा फार्म बेहतरीन है। जबकि रोहित शर्मा और मुनरो काफी धाकड़ बल्लेबाज ऒर भरोसेमंद कप्तान साबित हो सकते हैं।

फैंटेसी टीम1: ऋषभ पंत, शिखर धवन, शुभमन गिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, डेरिल मिशेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईश सोढ़ी और स्कॉट कुगलेइजन। कप्तान: शिखर धवन

फैंटेसी टीम2: ऋषभ पंत, शिखर धवन, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, मिचेल सैंटनर, सिड कौल, स्कॉट कुगलेइजन, डग ब्रेसवेल और कुलदीप यादव। कप्तान: कॉलिन मुनरो

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links