Rohit Sharma Angry On Shubman Gill : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी लेकिन न्यूजीलैंड ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग और गेंदबाजी से मैच में वापसी कर ली। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो उप कप्तान शुभमन गिल से नाराज हैं।
शुभमन गिल के ऊपर भड़के कप्तान रोहित शर्मा
दरअसल न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया जब बैटिंग करने के लिए उतरी तो फिर रोहित शर्मा टीम हडल के लिए मैदान में आए। सभी खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे लेकिन शुभमन गिल को थोड़ा लेट हो गए। इसके बाद एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा गिल के ऊपर नाराज हो गए हैं और उनके मैदान में देरी से आने के लिए उनको डांट लगाई। आप भी देखिए ये वीडियो।
रोहित शर्मा ने आईसीसी फाइनल में लगाया पहला अर्धशतक
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तो काफी शानदार पारी खेली लेकिन शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला। शुभमन गिल 50 गेंद पर 1 छक्के की मदद से 31 रन ही बना सके। गिल के विकेट के बाद ही न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। ग्लेन फिलिप्स ने हवा में जबरदस्त छलांग लगाकर शुभमन गिल का कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा ने आईसीसी के किसी फाइनल में पहला अर्धशतक लगाया। उनके पास शतक लगाने का सुनहरा मौका था लेकिन वो इससे चूक गए। रोहित शर्मा ऐसे समय पर आउट हुए जब टीम को उनकी काफी ज्यादा जरूरत थी। विराट कोहली भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसी वजह से कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी कर ली। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया।