केएल राहुल ने दोबारा फिटनेस करना शुरू की

केएल राहुल चोटिल होने के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए
केएल राहुल चोटिल होने के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए

भारतीय टीम (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बाएं पैर की जांघ में दर्द से ठीक होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 29 साल के राहुल चोट के कारण न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टेस्‍ट टीम में राहुल की जगह ली थी।

केएल राहुल ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर रिहैब प्रक्रिया के कुछ फोटो शेयर किए हैं। वह एंटी ग्रेविटी ट्रेडमिल पर कार्य करते हुए नजर आए, जहां एथलीट्स अपने रिकवरी दर को सुधारते हैं।

इसके आगे उन्‍होंने कुछ स्‍ट्रेच पर काम किए और अपनी अपर बॉडी पर ध्‍यान दिया। केएल राहुल सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। इंग्‍लैंड के सफल दौरे के बाद राहुल को लंबे प्रारूप में उनका ओपनिंग क्रम दोबारा मिल गया था।

राहुल की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में टॉप ऑर्डर में मजबूत तकनीक की फैंस और पंडित ने तारीफ की। राहुल ने पूरे टी20 विश्‍व कप में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्‍हें आराम दिया गया था।

केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ टेस्‍ट टीम के लिए ओपनिंग करनी थी, लेकिन वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल दावेदारों में शामिल

भारतीय टीम को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खिलाड़‍ियों की घोषणा करना है। केएल राहुल को उम्‍मीद है कि वह इस दौरे से पहले अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे। भारतीय टीम पिछले कुछ समय में विदेशों में अपनी ओपनिंग जोड़ी पर काफी निर्भर रही है क्‍योंकि मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है।

केएल राहुल और रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ओपनर्स की पहली पसंद होंगे। टीम प्रबंधन शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में आजमाने के बारे में विचार कर रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के अलावा केएल राहुल के बारे में कथित रिपोर्ट है कि वह आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी से बातचीत कर रहे हैं। पंजाब किंग्‍स के साथ वह अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इस वजह से आगामी आईपीएल नीलामी दिलचस्‍प होने वाली है।

Quick Links