Morne Morkel Joins Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का जोरदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ की थी, जिसमें मेन इन ब्लू ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को भी 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इन दो जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना आखिरी मैच 2 मैच को न्यूजीलैंड के खिलाफ खलने उतरेगी। आगामी मुकाबले से पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
भारतीय टीम के साथ जुड़े मोर्ने मोर्कल
बता दें की दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के स्क्वाड के साथ 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। वह 16 फरवरी को आईसीसी अकादमी में हुए भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल हुए थे। लेकिन 17 फरवरी को मोर्कल टीम के साथ नजर नहीं आए थे।दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल के पिता का निधन हो गया था और इस वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा था। बुधवार को मोर्कल जब भारतीय टीम के साथ जुड़े तो उन्हें व्हाइट रंग की हुडी और ब्लैक शॉर्ट्स में देखा गया।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ जुड़ गए हैं, जो कि पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम का दल और कोचिंग स्टाफ फिर से पूरा हो गया है।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने दोनों मैचों में दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं। सेमीफाइनल की जंग शुरू होने से पहले भारतीय टीम की कोशिश न्यूजीलैंड को पटखनी देने की होगी। ताकि वो अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाएं।