मुंबई खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ) में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराते हुए सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। मैच के चौथे दिन भारत को न्यूजीलैंड के बचे हुए 5 विकेट चटकाने में ज्यादा समय नहीं लगा। जयंत और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक घंटे से भी कम समय में भारत को जीत दिला दी। कीवी टीम का आखिरी विकेट निकोल्स (44) के रूप में गिरा और उनका विकेट लेते ही अश्विन ने घर पर अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। भारत की इस रिकॉर्ड जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन से हरा दिया)
(आखिरी बार जब न्यूजीलैंड ने भारत को भारतीय सरजमीं पर हराया था
- विराट कोहली की उम्र 24 दिन की थी और केन विलियमसन का जन्म नहीं हुआ था )
(भारत 372 रन से जीता और 1-0 से सीरीज अपने नाम की)
(भारत भारत भारत!!! एक और सीरीज जीत पर बधाई)
(घर पर भारत की शानदार जीत)
(विराट कोहली तीनों प्रारूपों में 50 जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए)
(न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और उनके प्रशंसक)
(भारत लगातार छठी बार साल का अंत नंबर 1 टेस्ट टीम के रूप में करेगा)
(विराट एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार जीत के लिए बधाई)
(कीवी टीम के खिलाफ सीरीज खत्म करने के लिए वानखेड़े में एक शानदार जीत)
(भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत विराट कोहली के अंडर में आयी और रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी विराट कोहली के अंडर में आयी)
(शानदार सीरीज के लिए धन्यवाद)
(हम विश्व में नंबर 1 टेस्ट टीम हैं, हमें इस जीत का जश्न मनाने की जरूरत नहीं)