Hardik Pandya Big Record : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बना दिया है। हार्दिक पांड्या अब लिमिटेड ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ विकेट चटकाए हैं। दुबई में जब भारतीय टीम को विकेट नहीं मिल रहे थे, तब हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता दिलाई। उनके उस जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से ही टीम इंडिया वापसी करने में सफल रही। हार्दिक पांड्या ने विकेटों के पीछे बाबर आजम को कैच आउट कराया।
हार्दिक पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इसके साथ ही अब हार्दिक पांड्या पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट चटका दिए हैं। वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके बाद शमी का नंबर आता है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 विकेट चटकाए हैं। इस तरह हार्दिक पांड्या के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बन गया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले 10 ओवरों में उतनी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंद डाल दी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम थोड़ा सेटल हो गई। बाबर आजम और इमाम उल हक काफी सेटल होकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई।
इसके बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाए और पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने पारी को संभाल लिया।