IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, पड़ोसी मुल्क की टीम की तारीफ करते आये नजर

India v Pakistan - Asia Cup
बाबर आजम के साथ रोहित शर्मा

Rohit Sharma on India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए फैंस के बीच एक अलग दीवानगी देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी इंतजार के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर अपने विचार साझा किये हैं। रोहित ने कहा कि वह किसी अन्य जगह पड़ोसी देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना पसंद करेंगे।

एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन द्वारा होस्ट किये जाने वाले Club Prairie Fire podcast में शामिल हुए रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, ‘अगर भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित रूप से द्विपक्षीय सीरीज शुरू होती है तो मैं इसे पसंद करूंगा। पाकिस्तान एक अच्छी टेस्ट टीम है और उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है। अगर हम विदेश में खेलते हैं तो अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।’

साल 2012-13 से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007-08 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी।

भारत और पाकिस्तान की सीरीज के लिए कई देश मेजबानी का दे चुके हैं प्रस्ताव

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज करने की बात पहले भी उठ चुकी है। श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई जैसे पड़ोसी देशों में दोनों मुल्कों के बीच सीरीज खेलने की बात हुई थी। वहीं हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने की इच्छा व्यक्त की थी।

रोहित शर्मा ने पहली बार खुलकर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर अपनी राय दी है। उनके अनुसार, आईसीसी के टूर्नामेंट्स के अलावा भी दोनों देशों को आपस में नियमित रूप से भिड़ते रहना चाहिए। रोहित ने कहा, ‘अंत में हमें अच्छा क्रिकेट देखना है और दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतियोगिता हो सकती है। मैं पारदर्शी रूप से क्रिकेट के नजरिये बात कर रहा हूं और इसमें कुछ भी नहीं है। मेरे अनुसार दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications