IND vs PAK : विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद किसे किया वीडियो कॉल? खास तस्वीर हुई वायरल

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
विराट कोहली ने काफी शानदार शतक लगाया

Virat Kohli Video Call : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में हुआ। मैच की शुरुआत से ही दोनों देशों के फैंस की निगाहें मैच पर टिकी हुई थीं। मैच शुरू होने से पहले भारत की जीत के लिए फैंस ने पूजा हवन किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सभी विकेट गंवाते हुए 242 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लेकिन भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Ad

विराट कोहली ने ना सिर्फ इस मैच में 14,000 रन पूरे किए, बल्कि जबरदस्त शतक भी लगाया। मैच के साथ-साथ भारतीय फैंस की नजर विराट कोहली के शतक पर भी थी। गौरतलब है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं। अक्सर मैच के दौरान वह विराट कोहली को चीयर करने के लिए स्टैंड में नजर आती हैं। इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट किया और एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

भारत की जीत और विराट कोहली के शतक पर अनुष्का शर्मा ने जताया प्यार

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शतक और भारत की जीत पर अपना प्यार लुटाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर टीवी से खींची गई है, और इसके साथ एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाले और एक लाल दिल वाले इमोजी को शेयर किया है।

अनुष्का शर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/anushkasharma)
अनुष्का शर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/anushkasharma)

परफैक्ट फैमिली मैन विराट कोहली

वहीं, जीत के बाद विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी फैमिली से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें परफेक्ट क्रिकेटर और परफेक्ट फैमिली मैन कह रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, विराट कोहली अपनी जीत के बाद हमेशा ही अपनी फैमिली से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी विराट कोहली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications