3. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े थे। हालांकि पुणे टेस्ट में रोहित का बल्ला शांत रहा था, लेकिन उसके बावजूद वो मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। रोहित अभी तक सीरीज के दो मैचों की तीन पारियों में 105 की औसत से 317 रन बना चुके हैं।
4. विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में कुछ खास करने में नाकाम रहे थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर 7वां दोहरा शतक लगाया था। पुणे टेस्ट की इस पारी को देखकर तो यही लगता है कि रांची में भी कोहली का बल्ला जमकर आग उगलने वाला है। दो मैचों की तीन पारियों में कोहली अभी तक 101 की औसत से 305 रन बना चुके हैं।
5. रविचंद्रन आश्विन
करीब 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज के अभी तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अश्विन ने इस सीरीज के दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 पारियों में 14 विकेट अपने नाम किये हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। अगर तीसरे मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की तो वो भी मैन ऑफ द सीरीज के हकदार बन सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।