Fans Angry Reactions on Virat Kohli Slow Innings: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, शुरुआत में उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। शुरुआती ओवरों में तीन विकेट जल्दी गिरने से टीम बीच मझदार में फंसी हुई नजर आई। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली ने जरूर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्होंने जिस तरह की धीमी पारी खेली, उससे फैंस थोड़े गुस्से में हैं।
विराट ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 48 गेंदें ली। सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल बीच के ओवरों में तेज गति से रन बना रहे थे, लेकिन कोहली बड़े शॉट खेलने की बजाय सिंगल-डबल ले रहे थे।
इस वजह से अक्षर पटेल के ऊपर दबाव आया और वह आउट हो गए। वहीं, जब अंतिम ओवरों में कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए तो आउट हो गए। फैंस कोहली की धीमी पारी की वजह से उनसे नाराज दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की धीमी पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
गौरतलब हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे और उम्मीद थी कि उनके बल्ले से रन निकलेंगे, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी शांत रहा। सूर्या 3 रन बनाकर आउट हुए। कागिसो रबाडा ने उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों में 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के जरिए उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद मेन इन ब्लू ने 176/7 का स्कोर खड़ा किया है।