Fans on Virat Kohli Batting: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का धमाकेदार फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। भारत के लिए मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से तबाही से मचाते हुए 76 रन की पारी खेली।
विराट कोहली ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने फाइनल की जंग में 59 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने मैच के अंतिम के ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की। हालांकि मैच के बीच के ओवर में कोहली थोड़ा संघर्ष करते हुए भी नजर आए थे। उन्होंने 48 गेंद पर अपना अर्धशतक लगाया था। हालांकि अर्धशतक के बाद विराट कोहली ने रौद्र रूप धारण किया और मैदान पर शानदार शॉट लगाए। कोहली की बल्लेबाजी देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि वह विराट कोहली की पारी की तारीफ करें या उनकी बीच में खेली गई धीमी पारी की आलोचना। विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं।
विराट कोहली की बल्लेबाजी देख फैंस हुए कंफ्यूज
(जब समय आएगा तब सबसे बड़ा प्रदर्शन हम ही देगा।)
(यार फिर वहीं विराट भाई आप संभाल लेना वाली परिस्थिति।)
(कोहली से नफरत करने वालों को 10 मिनट में बयान बदलना पड़ता है।)
(विराट कोहली की पारी लालच वाली उन्हें लगेगी जो क्रिकेट को नहीं समझते हैं।)
(कैसी लगी विराट कोहली की पारी मुझे तो बाबर आजम दिखा।)
(भाई सोचो अगर कोहली भी आउट हो जाता तो हम पूरा ओवर भी नहीं खेल पाते। सूर्या और पंत को बोलो जो बोलना है।)
(कोहली की एक अच्छी आरसीबी वाली पारी।)
(स्कोर 176 रन से ज्यादा हो सकते थए अगर विराट कोहली 11 से 15 ओवर में तेज खेलते।)
(क्या 176 रन काफी हैं? शायद कोहली को अपने अर्धशतक के पहले तेज खेलना चाहिए था। बुमराह और कुलदीप बचा लेना।)
(आया समझ में कोहली क्या है। बड़ा प्लेयर कुछ मैच में रन नही बनाए तो इसका मतलब ये नहीं है कि वोह टीम पर बोझ है।)