भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितम्बर से धर्मशाला में होगी। दोनों ही टीमें पहले टी20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान टी20 टीम के बल्लेबाजी कोच लांस क्लूज़नर ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंत को बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी बताया है और उम्मीद जताई है कि वो आने वाले समय मे दूसरों की गलतियों से सीख लेंगे और सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करेंगे।
क्लूज़नर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है वनडे मैचों में 22.9 की औसत और टी20 में 21.6 का बल्लेबाजी औसत पंत की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते हैं। ऋषभ पंत के शॉट के चयन को देखकर कई बार ऐसा लगता है कि वो कुछ ज्यादा ही अलग करने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़े: टेस्ट टीम में शामिल किये जाने के बाद शुभमन गिल ने ट्वीट कर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा, " मेरे लिए पंत जैसे होनहार खिलाड़ी की कमी निकालना काफी मुश्किल है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो कई बार खुद से भी आगे निकलने की कोशिश करते हैं। पंत को खुद को कुछ समय देना चाहिए और यह थोड़ा सा समय उसे खुद की प्रतिभा को दिखाने का मौका देगा।"
लांस क्लूज़नर पिछले साल दिल्ली की रणजी टीम के सलाहकार थे तब उन्होंने पंत के खेल को बारीकी से देखा था। क्लूज़नर ने कहा कि लोगों को ऐसा लगता है कि खिलाड़ी खुद अपनी गलतियों से सीखता है लेकिन उनके अनुसार अगर खिलाड़ी दूसरों की गलतियों से सीख लेता है तो यह उसके लिए बहुत ही फायदेमंद है।
उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद गलतियां करने की बजाय दूसरों की गलतियों से सीख लेने की कला आपको आगे ले जाती है। जब आप अन्य खिलाड़ी को गलती करते हुए देखते हैं तो आप तेजी से खुद में सुधार लाओगे और जल्दी सीखोगे।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।