गुरुवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। भारत की 15 सदस्यीय टीम में पिछले कुछ समय से ख़राब प्रदर्शन करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया तो वहीं सीमित ओवरों के सफल ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है। चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया है।
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
टेस्ट में शामिल किये जाने के बाद गिल ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। शुभमन गिल ने ट्वीट कर कहा कि नीली जर्सी हो या सफ़ेद, अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि गिल एक अच्छे ओपनर हो सकते हैं और उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है।
उन्होंने कहा, " शुभमन गिल को हम सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में देख रहें हैं। हमने उन्हें दोनों स्लॉट्स के लिए बैकअप के रूप में रखा है। वो जैसे-जैसे खेलेंगे उन्हें आगे और मौके मिलेंगे क्योंकि गिल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनो ही प्रारूपों में खेल सकते हैं।"
शुभमन गिल ने पिछले एक वर्ष में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गिल ने 2018-19 के रणजी सत्र में 104 की औसत से 728 रन बनाये थे। गिल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में 90 रन की पारी खेली थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।