भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूदा श्रीलंका सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित भी किया है और उन्हें छोटे प्रारूप का कप्तान बनाये जाने की चर्चा भी हो रही है। हालाँकि, उनकी कप्तानी में टीम को दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और हार्दिक की कप्तानी पर सवाल भी उठे थे। वहीं पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने हर मैच के बाद दाएं हाथ के ऑलराउंडर के कप्तानी को न आंकने की बात कही है।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेन्ट्री के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों को जोरदार जवाब दिया है।
दूसरे मैच में भारत की हार के बाद, उन्होंने हार्दिक की कप्तानी को लेकर कहा,
वह बतौर कप्तान बेहतरीन कर रहे हैं। हर मैच के बाद किसी खिलाड़ी की समीक्षा नहीं होनी चाहिए। अब जबकि भारत मैच हार गया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। हार्दिक नो-बॉल के लिए बॉलरों को कंट्रोल नहीं कर सकते। यह जिम्मेदारी और जवाबदेही गेंदबाजों की है।
अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं हार्दिक पांड्या - गौतम गंभीर
गंभीर ने कहा कि पांड्या ने अपने छोटे से कार्यकाल में टीम की कप्तानी बहुत अच्छी की है और उनकी आक्रामक मानसिकता के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,
मेरा मानना है कि अभी तक उन्होंने भारत की जितनी भी कप्तानी की है, उन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया है। हार्दिक अच्छे और सहज दिखे हैं। उनकी आक्रमक मानसिकता रही है। वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और ये छोटी-छोटी बातें बहुत ही खास हैं। वह हर बात को सहज तरीके से रखते हैं।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है और सीरीज का अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसी के नाम रहेगी।