IND vs WI: भारत की तीसरे टी20 में रोमांचक जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं 

Enter caption

भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंतिम गेंद पर वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में टी20 फॉर्मेट की विश्व चैंपियन का सफाया भी किया। भारत की जीत में शिखर धवन और ऋषभ पंत ने अहम किरदार निभाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली।

ऋषभ पंत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए अपना पहला अर्धशतक भी लगाया। धवन और पंत की शानदार पारियों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

(वेस्टइंडीज टीम ने अंत में इस मैच को इतने करीब ले जाकर शानदार काम किया। शिखऱ धवन और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन हिटिंग की। होम सीजन का जीत के साथ अंत हुआ)

(अंत में यह एक करीबी मुकाबला रहा। धीमी विकेट पर भारत ने अच्छा खेल दिखाते हुए लक्ष्य का पीछा कियास खासकर विराट कोहली की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा के नहीं चलने के बावजूद)

(भारत ने 3-0 से विंडीज का सफाया किया, अंत में यह मैच काफी करीबी रहा। धवन और पंत ने क्लीन हिटिंग की)

(भारत के लिए एक और सीरीज जीत। दिल्ली के दो खिलाड़ी (ऋषभ पंत और शिखऱ धवन) ने बेहतरीन पारियां खेली और भारत को चेन्नई में जीत दिलाई)

(शानदार मैच और भारत के लिएऔ क्लीन स्वीप। रोहित शर्मा और कंपनी को बधाई)

(भारतीय टीम को सीरीज में विंडीज का सफाया करने के लिए बधाई। धवन और पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की)

(विंडीज की टीम 0-3 के अंतर से हारने वाली पहली टीम बनी)

(एक रोमांचक मुकाबला, लेकिन भारत ने आसानी से इस मैच को जीतते हुए अपने होम सीजन का शानदार अंत किया। धवन ने फॉर्म में वापसी की, तो पंत ने अच्छी पारी खेली)

(शिखर धवन ने छक्के लगाने की कोशिश क्यों की, जब भारत को सिर्फ एक रन चाहिए था)

Quick Links