Harmanpreet Kaur Hundred vs South Africa: भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय में 3 मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (IND-W vs SA-W) की मेजबानी कर रही है। सीरीज का दूसरा मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बल्ले से शतकीय पारियां निकली। अपनी इस पारी के दौरान भारतीय टीम की कप्तान ने अपना शतक पूरा करने के लिए आखिरी ओवर में प्रोटियाज टीम की गेंदबाज की जमकर धुनाई की।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बरसाया कहर
मुकाबले में मेहमान टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मेजबानों ने जबरदस्त वापसी की।
पिछले मैच में शानदार शतक जमाने वाली बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दूसरे मैच में भी अपनी उम्दा लय को बरकरार रखा और 120 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हरमनप्रीत ने भी प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। हालांकि, एक समय पर लग रहा था की शायद वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगी।
लेकिन हरमन ने पारी के आखिरी ओवर में आक्रामक रुख अपनाया, जिसे मेहमान टीम की ओर ननकुलुलेको म्लाबा ने किया। 49वें के खत्म होने के बाद हरमन को शतक पूरा करने के लिए 12 रन चाहिए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर हरमन को स्ट्राइक मिली थी, जिस पर वह स्टंप आउट होने से बचीं।
इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर पहले चौका लगाया। फिर चौथी गेंद पर छक्का जमाया और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। आखिरी गेंद पर सिंगल आया। इस तरह हरमन ने आखिरी पांच गेंदों में 15 रन ठोके।
आप भी देखें यह वीडियो:
हरमनप्रीत कौर की दमदार पारी को लेकर आए रिएक्शंस
(कप्तान, लीडर, लीजेंड हरमनप्रीत कौर।)
(कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन शतक बनाया।)
(कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4,6,4 के साथ शतक पूरा किया।)