शेफाली वर्मा के दोहरे शतक का वीरेंद्र सहवाग से है गजब संयोग, दोनों के खास आंकड़े आए सामने

शेफाली वर्मा और वीरेंदर सहवाग (Photo Credit Getty Images, BCCI Website)
शेफाली वर्मा और वीरेंदर सहवाग (Photo Credit Getty Images, BCCI Website)

Shafali Verma and Virender Sehwag double hundred coincidence: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय में भारत (IND W vs SA W) के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत तीन मैच की वनडे सीरीज से हुई थी, जिसे मेजबानों ने 3-0 से अपने नाम किया था। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा, जिसके पहले दिन हरमनप्रीत कौर एंड टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ा। उनके इस दोहरे शतक का पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ गजब संयोग देखने को मिल रहा है।

वीरेंद्र सहवाग और शेफाली वर्मा के 3 खास संयोग

दरअसल, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 197 गेंद का सामना करते हुए 205 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 194 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया। सहवाग ने जब 16 साल पहले 2008 में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था तो उन्होंने भी अपने दोहरे शतक को पूरा करने के लिए 194 गेंदें ही खेली थी।

अपनी उस पारी के दौरान सहवाग ने 190 से 200 रन के बीच छक्का लगाया था। वहीं, शेफाली ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने 193 के निजी स्कोर पर छक्का लगाया और फिर सिंगल लेकर दोहरा शतक पूरा किया।

तीसरा संयोग ये है कि शेफाली वर्मा भारत की महिला टीम की ओर से टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं। वहीं, सहवाग भारत की पुरुष टेस्ट टीम की ओर से सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में हुए टेस्ट मुकाबले में 168 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।

गौरतलब हो कि शेफाली वर्मा टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर से दोहरा शतक बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज कर चुकी हैं। शेफाली के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

उन्होंने 161 गेंद में 149 रन बनाए। पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 525/4 का स्कोर बना लिया था। हरमनप्रीत कौर (42*) और ऋचा घोष (43*) क्रीज पर थीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications