3 टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, भारत भी शामिल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी हैं

3 Teams Could Win Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है, जो हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। दरअसल, बीसीसआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया था और बोर्ड ने आईसीसी के सामने मेगा इवेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, शुरुआत में पीसीबी ने इस पर आपत्ति जताई थी। लेकिन अब पाकिस्तानी बोर्ड सहमत हो गया है, उसने भी आईसीसी के सामने कुछ शर्तें जरूर रखी हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का जो ड्राफ्ट पीसीबी ने आईसीसी को भेजा है, उसके तहत टूर्नामेंट फरवरी और मार्च के बीच में हो सकता है। माना जा रहा है कि आईसीसी द्वारा जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के घोषणा कर दी जाएगी।

Ad

टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलने वाली है। पिछली बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, तब पाकिस्तान चैंपियन बनी थी। आइए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं

3. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इस टीम में लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, फिल साल्ट, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन डकेट जैसे कई मैच विनर्स प्लेयर्स शमिल हैं, जो किसी भी टीम को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं। भले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन इंग्लिश टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पर जरूर कब्जा जमा सकती है।

2. ऑस्ट्रेलिया

वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड किस तरह का रहा है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप जीतने में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। वहीं, कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी को भी दो बार जीतने में कामयाब रही है। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जैसे अनगिनत स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। कंगारुओं को मात देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने होगा।

1. भारत

टीम इंडिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख चुकी है। 2017 में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन आखिरी मौके पर पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में सफल हुई थी। इस बार भारतीय टीम के पास तीसरी बार चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे कई धुरंधर प्लेयर्स टीम में मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications