Teams Most ICC Tournaments Finals: भारत एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने के लिए तैयार है। इस बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी मैच में नजर आएगी। भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दुबई में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है और अब उसका सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा, जिनके बीच आज यानी 5 मार्च को लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल होना है। अब देखना होगा कि भारत का सामना किस टीम से होता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है।
3. इंग्लैंड - 9
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाले इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने अब तक 9 बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। इंग्लैंड ने सबसे पहले 1979 में अपना पहला आईसीसी फाइनल वर्ल्ड कप में खेला था, जिसमें उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी। वहीं इंग्लैंड ने अपना आखिरी आईसीसी फाइनल साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जिसमें उसने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। अब तक इंग्लैंड ने 4 वर्ल्ड कप फाइनल, 3 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेले हैं। उसने अभी तक एक भी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेला है।
2. ऑस्ट्रेलिया - 13
आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अलग ही दबदबा रहता है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं, जिसमें 8 वर्ल्ड कप फाइनल, 2 टी20 वर्ल्ड कप-2 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 1 डब्ल्यूटीसी फाइनल शामिल है।
1. भारत - 14
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने का रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारत अब तक 14 बार आईसीसी फाइनल खेल चुका है। इस दौरान भारतीय टीम ने 5 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 4 वर्ल्ड कप फाइनल, 3 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2 डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं।