विराट कोहली ने निकाली थी हारिस रऊफ की हेकड़ी, भारत को दिलाई थी जोरदार जीत; PAK का टूटा था घमंड

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup - Source: Getty

Virat Kohli in 2022 T20 World Cup vs PAK: तारीख 23 अक्टूबर 2022, मैदान था मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड। 1 लाख दर्शकों की क्षमता वाले खचाखच भरे इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ये महामुकाबला भला कौन भूल सकता है। ये वो मैच था जब टीम इंडिया के किंग विराट कोहली ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को तारे दिखा दिए थे और टीम इंडिया को हार के मुंह से जीत दिलाने का काम किया था।

विराट ने 19वें ओवर में जड़े थे 2 छक्के

इस मैच के फ्लेशबैक में जाए तो पूरे मैच का सबसे बड़ा मोमेंट टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के वो 2 छक्के थे, जो उन्होंने पाकिस्तान के उस वक्त के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को जड़े थे और इनमें से एक शॉट ने पूरी महफ़िल लूट ली थी, जो उन्होंने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने की तरफ लगाया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम 3 ओवर का रोमांच

चलिए अब थोड़ा पीछे जाते हैं...पाकिस्तान ने इस मैच में 159 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एक वक्त टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन बना लिए थे। अब टीम इंडिया को अंतिम 18 गेंद में 48 रन की जरूरत थी। क्रीज पर विराट कोहली जरूर डटे हुए थे, लेकिन वो उस समय 42 गेंद में सिर्फ 46 रन बना पाए थे। कोहली की बैटिंग देखकर लग नही रहा था कि आखिरी में वो धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे।

फिर क्या था... यहां से विराट कोहली ने अपनी बैटिंग को टॉप गियर में डाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करना शुरु कर दिया। पारी के 18वें ओवर में किंग कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी को 3 चौके लगा दिए और इस ओवर में कुल 17 रन बने। यहां से मैच बन गया।

अंतिम 12 गेंद यानी 2 ओवर में 31 रन बनाने की जरूरत रह गई। अब गेंद पाकिस्तान के सबसे खतरनाक और प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ के हाथ में थी। रऊफ ने इस ओवर की शुरुआत काफी बेहतरीन की और पहली 4 गेंद में 3 सिंगल्स दिए। अब 8 गेंद 28 रन, यहां से मेन इन ब्लू के लिए राह काफी मुश्किल हो गई थी।

लेकिन असली पिक्चर तो बाकी थी, वो पल फैंस का इंतजार कर रहा था, जो उन्हें खुशी से सारोबार करने वाला था। यहां कोहली ने रऊफ के खिलाफ अगली 2 गेंद पर 2 जबरदस्त छक्के लगा दिए। और मेलबर्न में दीवाली जैसा माहौल बना दिया। इस ओवर के उस पहले छक्के की कमेंट्री के वो शब्द आज भी कानों में गूंजते हैं, जो हर्षा भोगले ने कहे थे... "𝑲𝒐𝒉𝒍𝒊 𝒈𝒐𝒆𝒔 𝒅𝒐𝒘𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒓𝒐𝒖𝒏𝒅, 𝑲𝒐𝒉𝒍𝒊 𝒈𝒐𝒆𝒔 𝒐𝒖𝒕 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒓𝒐𝒖𝒏𝒅!"

इसके बाद विराट ने एक और छक्का लगाया और पूरा स्टेडियम खुशी से झूमने लगा। मानों अब जीत मिल ही गई हो। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 15 रन बनाने थे। मोहम्मद नवाज के ओवर में हार्दिक पंड्या ने अपना विकेट जरूर खोया और पहली 3 गेंद में 3 रन ही बने, लेकिन चौथी गेंद पर विराट ने एक और छक्का लगा दिया और ये गेंद नो बॉल भी हो गई और टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर मैच को अपने नाम कर एक हारा हुआ मैच जीत लिया।

इस मैच का नजारा और खासकर वो अंतिम 3 ओवर का रोमांच आज तक फैंस नहीं भूले। यहां इस मैच में विराट ने दिखाया कि क्यों उन्हें ग्रेटेस्ट फिनिशर या किंग कहा जाता है। उन्होंने 53 गेंद में 6 चौके और 4 छक्कों से 82 रन की पारी खेली और जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह भारत ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का पाकिस्तान से बदला लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications