टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के लिए केपटाउन में शुरू की ट्रेनिंग

विराट कोहली सहित भारतीय टीम तीसरे टेस्‍ट की तैयारियों में जुट गई है
विराट कोहली सहित भारतीय टीम तीसरे टेस्‍ट की तैयारियों में जुट गई है

टीम इंडिया (India Cricket team) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्‍ट मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने ट्वीट करके भारतीय टीम की तैयारी की जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'हम यहां दर्शनीय केपटाउन में है। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्‍ट की तैयारी शुरू की।'

ध्‍यान दिला दें कि पहले दो मैचों के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में प्रोटियाज टीम को 113 रन से मात दी थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्‍ट में जोरदार वापसी करके सात विकेट से मैच जीता और सीरीज बराबर की।

भारतीय टीम का केपटाउन में रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है, लेकिन वो यहां जीत दर्ज करके इतिहास रचना चाहेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। इस बारे वो यहां सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

विराट कोहली की होगी वापसी

टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्‍ट से पहले सुखद खबर यह है कि नियमित टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली की टीम में वापसी होगी। कोहली पीठ के ऊपरी हिस्‍से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए थे।

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी संकेत दिए थे कि उन्‍हें तीसरे टेस्‍ट में कोहली की वापसी की उम्‍मीद है। द्रविड़ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'विराट कोहली पूरी तरह ठीक नजर आ रहे हैं। वह ठीक हो जाएंगे। उन्‍हें थोड़ा दौड़ने का मौका मिला। उनके पास खुद को परखने का कुछ और समय है। उम्‍मीद है कि केप टाउन में कुछ नेट्स सेशन से उन्‍हें बेहतर महसूस हो और वह खेलने के लिए तैयार रहे। मैंने उनके बारे में सबकुछ सुना और उनसे बातचीत की। वो चार दिनों में खेलने के लिए ठीक हो जाएंगे।'

विराट कोहली अगर टीम को सीरीज जिताने में कामयाब हो गए तो ऐसे पहले भारतीय कप्‍तान बन जाएंगे, जिनके नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्‍ट सीरीज जीती।

Quick Links