India Greatest Win Over Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का है। वर्ल्ड कप में हर बार इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस बार भी भारत और पाकिस्तान का मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा।
भारत और पाकिस्तान के जब भी कोई मुकाबला होता है, तो ये काफी हाईवोल्टेज होता है। जब ये दोनों टीमें मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है और कोई भी उस मुकाबले को हारना नहीं चाहता है। अगर ओवरऑल हेड डू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने भारत से ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो यहां पर भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से भारी है। टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान को कई बार हरा चुकी है।
हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीन ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में बताएंगे।
3.टी20 वर्ल्ड कप 2022, मेलबर्न
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। टीम इंडिया ने उस मैच में विराट कोहली के जबरदस्त पारी की बदौलत रोमांचक जीत हासिल की थी। भारतीय टीम 160 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 31 रन पर चार विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी। हारिस रऊफ के खिलाफ उन्होंने जो छक्का लगाया था वो काफी आइकॉनिक शॉट बन गया।
2.टी20 वर्ल्ड कप 2007, डरबन
भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बॉल आउट में पाकिस्तान को हराया था और टी2 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये पहली जीत थी। डरबन में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया था। रॉबिन उथप्पा ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और कप्तान धोनी ने भी 31 गेंद पर 33 रन बनाए थे। पाकिस्तानी टीम के लिए ये लक्ष्य कोई ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम जितना स्कोर ही बना पाई। मिस्बाह उल हक ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए थे।
दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के बाद बॉल आउट से मैच का फैसला हुआ। भारतीय टीम की तरफ से सबसे पहले वीरेंदर सहवाग ने गेंद डाली और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी। पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफात आए लेकिन उनकी गेंद स्टंप के ऊपर से जाकर विकेटकीपर के पास गिरी। फिर भारत की तरफ से हरभजन सिंह आए और उन्होंने भी गिल्लियां बिखेर दी। पाकिस्तान की तरफ से इस बार तेज गेंदबाज उमर गुल आए लेकिन उनका निशाना चूक गया। भारतीय टीम की तरफ से तीसरे खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा आए और उन्होंने भी गिल्लियां बिखेर दी। अब पाकिस्तान को अगले तीनों चांस पर विकेट हिट करने थे लेकिन शाहिद अफरीदी चूक गए और इसी के साथ भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया।
1.टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2007 फाइनल, जोहांसबर्ग
24 सितंबर 2007 को जोहांसबर्ग में ये यादगार मुक़ाबला खेला गया था। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस बड़े मैच में बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 54 गेंदो पर 75 रनों की पारी खेलते हुए भारत को अच्छे स्कोर की तरफ़ मोड़ दिया था। आख़िरी लम्हों में 16 गेंदो पर 30 रन बनाते हुए रोहित शर्मा ने भारत का स्कोर 20 ओवर में 157 रन पहुंचा दिया था।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इरफ़ान पठान की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के 6 विकेट 77 रन पर ही गिरा दिए थे। भारतीय टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन मिस्बाह-उल-हक़ ने अकेले दम पर मैच को रोमांचक बना दिया था।
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 गेंद पर सिर्फ 6 रन चाहिए थे लेकिन इसके बाद मिस्बाह उल हक ने जो गलती की उसकी वजह से भारत वर्ल्ड चैंपियन बन गया। उन्होंने जो स्कूप शॉट खेला वो सीधा श्रीसंत के हाथ में चला गया और भारत ने वो मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया।