Most International Matches Win 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान बुलावायो टेस्ट एवं न्यूजीलैंड-श्रीलंका दूसरे टी20 के साथ ही 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंत हुआ। इस साल कुल मिलाकर 60 टेस्ट, 104 वनडे और 654 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए।
भारतीय टीम के लिए 2024 यादगार रहा और 17 साल बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि, टेस्ट और वनडे में भारत के लिए 2024 काफी निराशाजनक रहा। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2024 काफी अच्छा रहा, वहीं वनडे क्रिकेट में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम रही जिन्होंने 10 से ज्यादा मैच जीते।
अब आइये नजर डालते हैं 2024 में किन टॉप 3 टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की।
3. श्रीलंका - 28 जीत
श्रीलंका ने 2024 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और 50 में 28 मैच जीतकर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वह तीसरे स्थान पर रहे। श्रीलंका ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वनडे क्रिकेट में श्रीलंका ने 18 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 मैच जीते और 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने एक टाई वनडे भी खेला और 2 मैच उनके रद्द हुए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका ने 22 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 मैच जीते और 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
2. भारत - 30 जीत
भारत ने 2024 में 44 मैच में 30 जीत दर्ज की और सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय टीम ने 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की और 2011 के बाद पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन साल का अंत होते-होते उनका रिकॉर्ड काफी खराब हो गया।
भारत ने इस साल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते और 6 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ भी हुआ था। वनडे क्रिकेट में भारत ने सिर्फ 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2 मैच गंवाए और 1 मैच टाई रहा था। टी20 में भारतीय टीम ने 26 मैच खेले जिसमें उन्होंने 24 मैच जीतकर सबको चौंकाया और पूरे साल में उन्हें सिर्फ 2 हार का सामना करना पड़ा।
1. ऑस्ट्रेलिया - 30 जीत
ऑस्ट्रेलिया ने भी 2024 में भारत की तरह ही 30 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते लेकिन उन्होंने भारत के 44 मैच की तुलना में 41 मैच ही खेले और इसी वजह से उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते और उसमें से 2 जीत भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आईं।
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इस साल 21 मैच खेले जिसमें उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 17 मैच जीते और सिर्फ 4 मैच गंवाए।