India Masters vs Australia Masters: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टक्कर हुई, जिसमें फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और टीम इंडिया ने जीत के साथ फाइनल में एंट्री की। वहीं अब एक बार फिर इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत होने वाली है लेकिन इस बार मैच अन्य टूर्नामेंट में होगा। जी हां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। भारत की टीम में कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह, इरफ़ान पठान और युसूफ पठान जैसे महारथी हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वॉटसन, शॉन मार्श और डैन क्रिश्चियन जैसे टी20 के माहिर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का पहला सीजन खेला जा रहा है, जिसमें 6 देशों की टीमें खेल रही है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका शामिल है। इन सभी टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी रिटायर्ड प्लेयर्स वाली लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत का प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है और उन्होंने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का हाल खराब है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी 2 मैच खेले हैं और एक भी जीत हासिल नहीं की है। इसी वजह से 2 हार के कारण वह बिना किसी अंक के पांचवें स्थान पर है। उसकी नजर भारत को हराकर पहली जीत पर होगी, जबकि इंडियन टीम का प्रयास जीत का चौका लगाने पर होगी।
इंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स मुकाबला कब और कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच मैच 5 मार्च को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।
इंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स मुकाबला कहां देखें?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैचों का लुत्फ़ टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट में ले सकते हैं। वहीं स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी।