Champions Trophy Final winner prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमें दुबई में ही भिड़ी थीं जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। हालांकि, फाइनल में मुकाबला कांटे का होने की पूरी उम्मीद है। दूसरे सेमीफाइनल के समाप्त होने के थोड़ी ही देर बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने फाइनल जीतने वाली टीम को लेकर एक प्रेडिक्शन किया है। आइए जानते हैं उन्होंने किस टीम को फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार माना है।
मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत के पास लगातार दुबई में खेल रहे होने की वजह से वहां की परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा है। हालांकि, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि जिस तरह से न्यूजीलैंड खेल रही है उनके पास भारत को हराने का दम है।
उन्होंने कहा, सबसे अहम चीज पिच होगी। अब तक के सभी मैचों में पिच से कुछ अलग देखने को मिला है, लेकिन सेमीफाइनल वाली पिच सबसे बेहतर थी। न्यूजीलैंड के पास भी कई अच्छे स्पिनर्स हैं और उनकी टीम काफी बैलेंस है। दूसरी ओर लगातार जीतने के कारण भारत का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। भारतीय टीम फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम उलटफेर करने का दम रखती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही तीन विकेट भी गंवा दिए थे। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला था और 249 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। ऐसा लगा था कि ये स्कोर काफी नहीं होगा लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इसे पहाड़ जैसा बना दिया था। न्यूजीलैंड के 10 में से नौ विकेट भारतीय स्पिनर्स के खाते में गए थे और वरुण चक्रवर्ती इस मैच के स्टार रहे थे। चक्रवर्ती की गेंद कीवी बल्लेबाजों को एकदम समझ नहीं आई थी और उन्होंने पांच विकेट चटका दिए थे।