India Predicted Playing 11 for Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन सिडनी में होना है, जो कि 3 जनवरी से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को ड्रॉ करवाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया के फैंस को इस बात से लगा है कि रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
अब तक सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट से पहले खुद को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला लिया है। पहले से उनके बाहर होने की खबरें सामने आ रही थीं। कोच गौतम गंभीर से जब प्रेस कांफ्रेंस में रोहित के अंतिम टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था और कहा था कि पिच की कंडीशन देखने के बाद प्लेइंग 11 चुनी जाएगी।
वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल की वापसी होगी। वह तीन नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं और केएल राहुल एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा के बाहर होने से अब जसप्रीत बुमराह BGT के फाइनल टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था और टीम ने 295 रन से शानदार जीत हासिल की थी। अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान दाएं हाथ के इस अनुभवी तेज गेंदबाज से लम्बी बातचीत करते हुए भी देखा गया था।
तेज गेंदबाज आकाशदीप बैक इंजरी के चलते सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने वाले हैं गंभीर ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को चांस मिलने की उम्मीद ज्यादा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)