“हमारे नागरिक मारे गए थे”, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर खड़ा किया बड़ा सवाल

Neeraj
फोटो की बाईं तरफ़ मनोज तीवारी और दूसरी तरफ़ भारत-पाकिस्तान को चियर करते फैंस
फोटो की बाईं तरफ़ मनोज तीवारी और दूसरी तरफ़ भारत-पाकिस्तान को चियर करते फैंस

Manoj Tiwary is against IND-PAK match in Asia Cup 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 मुकाबले का खुलकर विरोध किया। उनका कहना है कि वह इस मुकाबले के खिलाफ हैं। उनके मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए।

Ad
Ad

तिवारी का यह बयान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा एशिया कप 2025 की तारीखों और स्थान की घोषणा के बाद आया है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। ANI से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा,

"मैं इसके खिलाफ हूं। भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए, खासकर उस आतंकी हमले के बाद जो पहलगाम में हुआ, जिसमें आम नागरिक मारे गए। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर चला, ऐसे माहौल में क्रिकेट मैच उचित नहीं है।"

मनोज तीवारी का मानना है कि ऐसे माहौल में मैच नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,

"स्थिति काफी खराब है। ऐसे माहौल में हम भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं? मुझे लगता है कि इस फैसले पर दोबारा विचार होना चाहिए और ऐसे हालात में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए।"

ऑपरेशन सिंदूर के बीच नहीं होना चाहिए मैच

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कुछ भी करने की हिमाकत की, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा क्योंकि भारत का "ऑपरेशन सिंदूर" अभी भी जारी है। मोदी के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा,

"जब प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच कैसे तय किया जा सकता है?"

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। भारत अपनी एशिया कप 2025 की मुहिम की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत 14 सितंबर को खेलेगा। भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ है।

ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट का "सुपर 4" फेज शुरू होगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications