ऑलराउंडर्स: केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर
केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर को टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया जा सकता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने नंबर 6 पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। दिनेश कार्तिक के टीम में नहीं होने के चलते जाधव विश्वकप से पहले टीम में अपनी पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
चोट के चलते टीम से बाहर हुए हार्दिक पंड्या की जगह विजय शंकर को मौका मिल सकता है। विजय शंकर और केदार जाधव गेंद और बल्ले से अपने प्रदर्शन के कारण टीम को ज़रूरी संतुलन दे सकते हैं।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का काफी तजुर्बा है, जिसे भारतीय टीम इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगी।