गेंदबाज़: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव
भुवनेश्वर कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में आराम दिया गया है, जिसके चलते टीम में दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद शमी की नज़र ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अटैक करने पर होगी, जिससे वह विश्वकप में टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी का साथ देते हुए नज़र आएँगे दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था, जिसे वह वनडे सीरीज़ में भी जारी रखने के पूरी कोशिश करेंगे। अपनी धीमी गेंद और यॉर्कर के साथ बुमराह सभी बल्लेबाज़ों को सताने में बुमराह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में एक एहम कड़ी साबित हो सकते है। टीम में रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव बल्लेबाज़ों पर हावी हो सकते हैं।