जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप; भारत की बढ़त 300 के पार

भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा (Photo Credit - BCCI.TV)
भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा (Photo Credit - BCCI.TV)

India Takes Big Lead IND vs BAN Chennai Test : भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। भारत के 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के दो बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस पारी में भी फ्लॉप हो गए।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 339/6 से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 376 रन बनाकर आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा तस्कीन अहमद ने भी 3 विकेट चटकाए।

मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 40 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शाकिब हल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इसके अलावा लिटन दास ने 22 और मेहदी हसन मिराज ने 27 रनों की पारी खेली। बाकी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम 149 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा सिर्फ 5 ही रन बना सके। यशस्वी जायसवाल इस पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद पंत और गिल ने कोई और झटका नहीं लगने दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now