India took 321 runs lead in Perth test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में शिकंजा कस दिया है। दूसरे दिन नाबाद लौटे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मैच में भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। तीसरे दिन लंच होने तक भारत का स्कोर 275/1 है और उन्होंने अब मैच में कुल 321 रनों की लीड ले ली है। भारत के लिए अब भी जायसवाल क्रीज पर बने हुए हैं और अब उनका साथ देवदत्त पडीक्कल दे रहे हैं। जायसवाल इस बीच अपना शतक पूरा कर चुके हैं।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में 200 या उससे अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली छठी विदेशी जोड़ी भी बन गए हैं। SENA देशों में ये भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी हो चुकी है।
भारत ने तीसरे दिन के छठे ओवर में राहुल का विकेट गंवाया जिन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इससे पहले ही वह भारत को एक मजबूत आधार दे चुके थे।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा रिकार्ड शतक
पहली पारी में खाता नहीं खोल सके जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया। जायसवाल का शतक उनके लिए कई रिकॉर्ड्स भी लेकर आया। वह ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने 23 साल का होने से पहले सुनील गावस्कर द्वारा लगाए गए चार शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
जायसवाल ने 205 गेंदों में छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। राहुल के जाने के बाद अब पडीक्कल के साथ उनकी अच्छी साझेदारी जम चुकी है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 127 गेंदों में 74 रन जोड़ लिए हैं। पडीक्कल अब तक 70 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बना चुके हैं। दूसरी जायसवाल 141 रन बनाकर नाबाद हैं।