भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आए। कोहली को रांची टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लगी थी। रांची टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली टीम के साथ मैदान में तो आए, लेकिन फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल रहे हैं।
गुरुवार को लंच के बाद कोहली एक गेंद को बाउंड्री लाइन के पार जाने से रोकने की जुगत में डाइव लगा बैठे थे। इस दौरान वह कंधे के बल पर डाइव लगा बैठे और उन्हें कंधे में दर्द महसूस हुआ। टीम फिजियो पैट्रिक फर्हार्ट तुरंत दौड़ते हुए कोहली के पास पहुंचे और उनका उपचार किया। विराट की असहजता स्पष्ट दिख रही थी और इसी को देखते हुए पैट्रिक उन्हें बाहर ले गए। कुछ देर के बाद विराट को आइस पैक (बर्फ की सिकाई) लगाए बैठे देखा गया। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। शुरुआत में रिपोर्ट्स से संकेत मिला था कि कोहली ग्रेड 1 लिगामेंट टियर से ग्रसित है, जिसकी वजह से वह पूरे मैच से बाहर होंगे। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शाम को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और कप्तान रांची टेस्ट में खेलेंगे। यह भी पढ़ें : विराट कोहली के रांची टेस्ट से बाहर होने की ख़बरों पर बीसीसीआई ने लगाया विराम ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है, ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि कप्तान कोहली फिट होकर बल्लेबाजी के दौरान मौजूद रहें। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी भारत के लिए अहम किरदार होगी। इस सीरीज में कोहली ने चार पारियों में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं किया है और इस पारी में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी क्रिकेट प्रेमियों को है। रांची टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया और फिर जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर साहा को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं और भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। पहले दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे।